भारत

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने औरंगाबाद औद्योगिक नगर जैसे आधुनिक औद्योगिक टाऊनशिप से जुड़ने के लिए कंपनियों को आमंत्रित किया

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने औरंगाबाद औद्योगिक नगर जैसे आधुनिक औद्योगिक टाऊनशिप से जुड़ने के लिए कंपनियों को आमंत्रित किया
  • PublishedOctober 11, 2022

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा कपड़ा मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज मुंबई में निवेशकों के एक गोल मेज सम्मेलन में भाग लिया। चौथे एनआईसीडीसी निवेशक गोल मेज सम्मेलन का आयोजन महाराष्ट्र औद्योगिक टाऊनशिप लिमिटेड (एमआईटीएल) द्वारा किया गया था।

औरंगाबाद औद्योगिक नगर (एयूआरआईसी) जैसे औद्योगिक स्मार्ट सिटी के लिए जोरदार समर्थन करते हुए श्री पीयूष गोयल ने कहा कि एयूआरआईसी जैसे आधुनिक औद्योगिक टाऊनशिप से जुड़ने के पीछे व्यवसाय की एक विवेकपूर्ण भावना दृष्टि में आती है। इन औद्योगिक स्मार्ट सिटीज को अंतरराष्ट्रीय मानकों पर मास्टर प्लान किया गया है। इन नोड्स में आने वाले उद्योग देश में विनिर्माण सेक्टर को शक्ति प्रदान करेंगे।

एमआईटीएल का प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र, औरंगाबाद औद्योगिक नगर या एयूआरआईसी विश्व में सबसे विकसित औद्योगिक स्मार्ट सिटीज में से एक है। समर्पित आवासीय स्थानों तथा 7,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ यह मराठवाड़ा क्षेत्र में औद्योगिक विकास का एक प्रकाश स्तंभ रहा है। एयूआरआईसी ने पीएम मित्र स्कीम, एक मेगा फूड पार्क और वहां एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र के तहत कपड़ा मंत्रालय की सहायता से एक मित्र टेक्स्टाइल पार्क विकसित करने की योजना बनाई है जिससे यह वास्तव में वैश्विक निवेश गंतव्य बन गया है।

निवेशकों को प्रोत्साहित करते हुए, श्री गोयल ने कहा कि सरकार लॉजिस्ट्क्सि की लागत को कम करने तथा व्यवसाय करने की सुगमता बढ़ाने के लए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार विभिन्न हितधारकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सब कुछ करेगी।

व्यवसाय अनुमोदनों के लिए राष्ट्रीय सिंगल विंडो सिस्टम की चर्चा करते हुए श्री गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय सिंगल विंडो सिस्टम के पीछे सरकार का उद्देश्‍य यह सुनिश्चित करना है कि विश्व में कहीं भी बैठा व्यक्ति न केवल भारत में अपने व्यवसाय से जुड़ने के लिए सभी प्रकार के अनुमोदनों को प्राप्त करने में सक्षम हो जाएग बल्कि बटन के एक क्लिक से देश में भूमि की खरीद करने या व्यवसाय को स्थापित करने में भी समर्थ हो जाए।

राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम (एनआईसीडीसी) एक विशेष प्रयोजन साधन है जिसमें भारत के सबसे महत्वाकांक्षी अवसंरचना कार्यक्रम, राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम की स्थापना, संवर्धन तथा विकास को सुगम बनाने की परिकल्पना की गई है। इस कार्यक्रम का उद्देश्‍य ‘‘स्मार्ट सिटीज” के रूप में नए औद्योगिक नगरों का विकास करना और सभी अवसंरचना सेक्टरों में अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकीयों को संयोजित करना है। इस कार्यक्रम का उद्देश्‍य एक प्रमुख वाहक के रूप में विनिर्माण के साथ भारत में सुनियोजित शहरीकरण को गति प्रदान करना है।