हिमाचल चुनावः जो बीता भूल जाओ जयराम जी, मंडी के कोटली में बोले सदर विधायक अनिल शर्मा
मंडी. हिमाचल प्रदेश में चुनाव नजदीक आते ही सीएम जयराम ठाकुर व सदर विधायक के बीच दुनिया कम होती दिख रही हैं. सदर से भाजपा विधायक विधायक अनिल शर्मा फिर से भाजपा के साथ नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. हालाकिं, उन्होंने इस बात का सारा दारोमदार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर छोड़ दिया है.
कोटली में आयोजित प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मंच से अनिल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री आज इस मंच से आश्वासन दें और कहे कि जो पहले हुआ, वो आगे नहीं होगा, तो फिर से नई शुरुआत हो सकती है. मंच से अनिल शर्मा ने कहा कि सीएम के फैसले के बाद वे सदर की जनता के बीच भी जाएंगे. आगे इस फैसला मंडी की जनता और उनका परिवार करेगा कि उन्हें किस दिशा में जाना है.
शर्मा ने अपने भाषण में सरकार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर हल्के कटाक्ष भी किये. उन्होंने कहा कि सदर विस् के कोटली में जो विकास हुआ है, उसमें सबसे बड़ा योगदान पंडित सुखराम का भी रहा है. लेकिन किसी का युग सदा नहीं रहता. सुखराम वीरभद्र का युग समाप्त हो, लेकिन विकास कभी नहीं रुकता है. सदर विधायक अनिल शर्मा के भाषण के दौरान एक ओर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जयराम ठाकुर के नारे लगाना शुरू कर दिए.
वहीं दूसरी ओर सदर विधायक के समर्थन में भी नारे लगने शुरू हो गए, जिस पर अनिल शर्मा ने कहा कि आज भी भाजपा के विधायक हैं और कोई जोर आजमाइश करने नहीं आये हैं, इसलिए मुख्यमंत्री तय करें कि अब क्या करना. अनिल शर्मा ने कहा वह अपना अंतिम फैसला सदर की जनता के समर्थन और मत से ही लेंगे.
अपने भाषण के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कोटली की जनसभा में अनिल शर्मा को साथ चलने का इशारा किया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा अनिल शर्मा कभी साथ आये और फिर कभी जुदा हो गए. ऐसे दौर राजनीति में आते रहते हैं, लेकिन हमें अब सब को मोदी जी के लिए ओर सदर के लिए साथ चलना होगा. उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि मंच पर बैठा सारा नेतृत्व मिल कर चले. हमें मोदी जी, हिमाचल और मंडी के लिए साथ चलना होगा.