ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) में सोमवार को तस्करी किए जाने वाले सोने की खेप को जब्त किया गया है। इसके तहत कस्टम अधिकारियों ने यहां 150 सोने के बिस्कुट को जब्त किया है जिसकी लागत 1.2 मिलियन डॉलर है। चाटोग्राम (Chattogram) में शाह अमानत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक एयरक्राफ्ट के जरिए ये सोने के बिस्कुट की तस्करी की जा रही थी।
अबू धाबी से लौट रहे विमान में हो रही थी तस्करी:-बिमान बांग्लादेश की उड़ान BG-128 अबू धाबी से वापस लौट रही थी जिसमें 17.4 किलोग्राम के वजन वाले सोने के बिस्कुट को बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया, ' बांग्लादेश में कीमती मेटल की तस्करी मामलों में से यह एक बड़ा मामला है जो जब्त किया गया।' असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया, 'हमने पैसेंजर की सीट के ऊपर लगे एयरकंडिशनिंग पैनल पर रखा गया 17.4 किलोग्राम वजन के 150 सोने के बिस्कुट को बरामद किया।' मामले की जांच की जा रही है और इसके अपराधियों के लिए तलाश जारी है। इस तरह की अनेकों कार्रवाई ढाका व चत्ताग्राम एयरपोर्ट पर की गई है।