ब्रूसेल्स। यूरोपियन यूनियन (ईयू) के विदेश मंत्रियों की बैठक में रूस के खिलाफ नए प्रतिबंधों पर विचार किया जा सकता है। रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की गिरफ्तारी को 27 देशों का यह ब्लॉक गलत मान रहा है।विदेश मंत्रियों की बैठक में कार्रवाई के लिए उन अधिकारियों के नाम पर भी विचार किया जा सकता है, जो नवलनी के मामलों में शामिल रहे हैं। इसके अलावा मानवाधिकार हनन के मामलों को देखते हुए किस तरह की कार्रवाई की जा सकती है, इस पर भी वार्ता होगी। यूरोपियन यूनियन के विदेशी नीति के प्रमुख जोसेफ बोरैल ने कहा कि यह साफ है कि रूस इस मामले में ईयू से टकराव के रास्ते पर है। नवलनी के मामले में रूस ने पूर्व में भी सभी आग्रह को ठुकराया है। उसने नवलनी के मामले में यूरोपियन यूनियन की मानवाधिकार अदालत के फैसले को भी मानने से इन्कार कर दिया।ज्ञात हो कि रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के धुर विरोधी नवलनी पांच माह को जर्मनी में इलाज कराने के बाद रूस लौटे थे, जिन्हें तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया गया था। इसी मसले को लेकर यूरोपियन यूनियन और रूस के बीच तनाव की स्थिति है।