नई दिल्लीl अनुपमा धारावाहिक की अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि उनका कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया हैl इसके लिए उन्होंने अपने परिवार और शो के निर्माताओं से क्षमा भी मांगी हैl अभिनेत्री रूपाली गांगुली लोकप्रिय टीवी धारावाहिक अनुपमा में नजर आती हैl रूपाली गांगुली क्वारंटाइन में है और उनके परिवार के टेस्ट की रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही हैl इसके अलावा शो से जुड़े हुए क्रू मेंबर्स भी अपना टेस्ट करा रहे हैंlरूपाली गांगुली ने खुद की एक फोटो शेयर की हैl इसमें वह सिर पर हेलमेट पहने हुए नजर आ रही है, साथ ही उन्होंने कलरफुल दुपट्टा ले रखा हैl फोटो शेयर कर रूपाली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मां कोरोना वायरस है की नहीं, यह क्या हुआ, कैसे हुआ, कब हुआ, जब हुआ, तब हुआ, छोड़ो यह ना पूछोl इस तरह की पॉजिटिव मैं नहीं होना चाहतीl' इसके अलावा रूपाली ने सभी से निवेदन किया कि वह सुरक्षित रहेंl उन्होंने शो के निर्माताओं और अपने परिवार वालों से क्षमा भी मांगीlरूपाली ने लिखा, 'सभी लोग सुरक्षित रहेंl अपना ध्यान रखेंl आपके प्यार की आवश्यकता हैl आप सभी को परेशान करने के लिए क्षमा चाहती हूंl सभी प्रकार की सावधानियां बरतने के बावजूद पता नहीं, कहां से, कैसे हो गयाl मैंने अपने आपको क्वारंटाइन कर लिया हैl मैं मेरे परिवार और अन्य लोगों से अलग हो गई हूंl परिवार के रिजल्ट की प्रतीक्षा की जा रही हैl कृपया प्रार्थना करते रहिएl यूनिट का भी कोरोना वायरस का टेस्ट हो रहा हैl' रूपाली गांगुली अनुपमा से एक बार फिर टीवी पर वापसी की है जो कि रेटिंग चार्ट में अच्छे नंबर ला रहा है।रूपाली गांगुली टीवी कलाकार हैl वह कई शो में नजर आ चुकी हैl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की जाती हैl अनुपमा शो में भी रूपाली गांगुली की भूमिका को काफी पसंद किया गया हैl