साउथ फिल्म अदाकारा रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) पूरे देश का दिल जीते हुए हैं। अदाकारा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर मिनटों में वायरल होने लगती हैं। हाल ही में अदाकारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं। जिसे देखकर उनके फैंस का दिमाग चकरा गया है। जिसके बाद से कयास लगने लगे हैं कि साउथ फिल्म अदाकारा ने गुपचुप सगाई कर ली है। दरअसल, होली के मौके पर अदाकारा ने फैंस को हैप्पी होली विश करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस एक बेहद खूबसूरत रिंग को फ्लॉन्ट करती दिख रही थी। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अदाकारा ने बेहद प्यारा मैसेज भी लिखा था। जिसे देखने के बाद फैंस के बीच उनकी सगाई को लेकर हलचल मच गई।अदाकारा ने अपनी रिंग को फ्लॉन्ट कर लिखा, ‘मैंने तुम्हें पा लिया। जिस किसी ने भी इसे मुझे भेजा है, उसे अब पता लग गया है कि ये मुझे मिल गई है। मैंने तुम्हारा छोटा सा मैसेज भी पढ़ लिया है। ये बिल्कुल फिट है और मुझे बहुत पसंद आई।’ रश्मिका मंदाना की ये तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं।
किसने भेजी है ये रिंग?;-रश्मिका मंदाना की इन तस्वीरों को देखने के बाद एक्ट्रेस को उनके सीक्रेट लव को लेकर कई फैंस ने सवाल पूछ डाले। जिसके बाद अदाकारा ने एक और तस्वीर शेयर कर इस बात को क्लियर किया कि ये रिंग उन्हें उनके किसी बॉयफ्रेंड ने नहीं बल्कि स्वीडन से उनके फैंस की टीम ने भेजा है। रश्मिका मंदाना ने फैन के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा, ‘आह, मेरा दिल। यही मेरा मतलब होता है जब मैं कहती हूं कि मुझे पूरी दुनिया से प्यार और सपोर्ट मिलता है। ये मेरे लिए एक रोशियन्स की ओर से अर्ली बर्थडे गिफ्ट है। कितना प्यारा है। मैं हमेशा इसे पहनूंगी।’
रश्मिका मंदाना का बर्थडे गिफ्ट है ये रिंग:-दरअसल, रश्मिका मंदाना के स्वीडन फैंस ने उन्हें जन्मदिन से पहले ही तोहफे के रूप में ये रिंग भिजवाई थी। रश्मिका मंदाना 5 अप्रैल को अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली है।