नई दिल्ली। पंजाबी लोक और पॉप संगीत के बेहद लोकप्रिय गायक सरदूल सिकंदर का बुधवार को 60 साल की उम्र में निधन हो गया। सरदूल के निधन से पंजाबी फ़िल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गयी है। कई गायकों और कलाकारों ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। कपिल शर्मा ने सरदूल सिकंदर के लिए बेहद भावुक मैसेज सोशल मीडिया में लिखा।कपिल ने बताया कि दिवंगत गायक से उनकी आख़िरी मुलाक़ात लोहड़ी पर हुई थी, जब वो उनके घर गये थे। कपिल ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- बहुत ही दुखदायक ख़बर है। इनका गाना सुनकर आम आदमी भी सुर में हो जाता था। मैं ख़ुशक़िस्मत हूं कि पाजी मेरी बेटी की पहली लोहड़ी के मौक़े पर पहली बार हमारे घर आये थे। हम सब ख़ुश थे। पर पता नहीं था कि वो आख़िरी मुलाक़ात होगी। आप बहुत याद आएंगे पाजी। ईश्वर आपको अपने चरणों में जगह दे। पंजाबी गायक और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- ओह, वाहे गुरु। सरदूल सिकंदर भाजी को श्रद्धांजलि। पंजाबी म्यूज़िक दी शान। पंजाबी और बॉलीवुड में अपने गायकी के जौहर दिखा चुके सिंगर दलेर मेहंदी ने लिखा- बड़े दुख की ख़बर है। सिंगर सरदूल सिकंदर नहीं रहे। परिवार और इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नुक़सान। जस्सी ने लिखा- एक सितारा, एक दोस्त, एक गुरु, एक मेंटोर, एक भाई हमेशा की लिए दूर चला गया। उस्ताद सरदूल सिकंदर जी को आख़िरी अलविदा।बॉलीवुड फ़िल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा ने लिखा- सरदूल पाजी। जहां हैं, ठीक रहिएगा। बहुत बड़ी क्षति। सिंगर मीका सिंह ने कुछ तस्वीरें शेयर करके लिखा- जब हम पंजाबी आवाज़ या गायकी की बात करते हैं तो एक ही नाम ज़हन में आता है। लीजेंड्री सरदूल सिंकदर। अफ़सोस है कि वो छोड़कर चले गये। यह सबसे ख़राब ख़बर है, जो मैंने सुनी है। काश, उनसे एक बार और मिल पाता।15 जनवरी 1961 को जन्मे सरदूल सिकंदर ने अपने करियर में कई यादगार और हिट गाने दिये। अस्सी के दशक की शुरुआत में उन्होंने रेडियो और टेलीविज़न के कार्यक्रमों में गाने गाकर करियर शुरू किया था। उन्होंने कुछ फ़िल्मों में एक्टिंग भी की थी।