नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान के घर जल्द ही एक और नन्हा मेहमान आने वाला है। करीना दूसरी बार मां बनने जा रही है। इससे पहले करीना और सैफ का एक बेटा तैमूर अली खान हैं। इन दिनों करीना अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजॉय कर रही हैं। वहीं प्रेग्नेंसी की खबर सामने आने के बाद करीना की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जिसमें उनके बेबी बंप को साफ देखा जा सकता है। इसी बीच करीना ने सैफ अली खान खान संग अपने रिश्ते को लेकर एक खुलासा किया है। करीना ने बताया कि जब भी उनके और सैफ अली खान के बीच झगड़ा होता है तो दोनों में सबसे पहले कौन सॉरी बोलता है।करीना कपूर खान ने हाल ही में अपने चैट शो ‘वॉट वुमेन वॉन्ट' (What Women Want) में एक्टर कुणाल खेमू से बात चीत की। इस दौरान उन्होंने कुणाल से पूछा कि जब कभी उनके और सोहा अली खान के बीच जंग होती है तो माफी कौन मांगता है। कुणाल इस सवाल का जवाब दे पाते इससे पहले ही करीना ने कहा मेरे और सैफ के बीच जब भी विवाद होता है तो पहले सैफ ही सॉरी बोलते हैं। इसके बाद कुणाल खेमू ने करीना के सवाल का जवाब बड़े ही मजाकिया अंदाज में कहा कि सोहा की डिक्शनरी में ‘सॉरी' शब्द है, लेकिन गलती से उसका पन्ना फट गया है और किसी दूसरी जगह पर जाकर लग गया है। वहीं इसी चैट शो में कुणाल खेमू ने आगे कहते हैं कि पहली बात तो सोहा की डिक्शनरी में सॉरी शब्द नहीं है। वहीं अगर वह उनकी डिक्शनरी में मिलता भी नहीं है। अगर कभी मिल गया तो ऐसा लगता है कि बहुत बड़ी चीज हो गई है। वहीं करीना ने आगे कहा कि मेरे और सैफ के बीच पहले वो सॉरी बोलते हैं और सब कुछ संभाल लेते हैं। यही नहीं करीना ने ये भी कहा कि उनका मानना है कि पुरुष आमतौर पर ज्यादातर गलतियां करते हैं।