फिल्म स्टार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी और संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ एक तस्वीर शेयर कर तहलका मचा दिया है। अदाकारा कंगना रनौतने इस तस्वीर को शेयर करते हुए फैंस को बताया है कि जैसे ही उन्हें इस बात की खबर लगी की एक्टर संजय दत्त उनके साथ हैदराबाद के उसी होटल में ठहरे हुए हैं जहां वो खुद ठहरी थी तो वो तुरंत उनसे मिलीं और उनकी सेहत को लेकर दुआ की। कंगना रनौत हमेशा से ही फिल्मी दुनिया में फैले नेपोटिज्म के मुद्दे को लेकर काफी मुखर रही हैं। यही वजह है कि कई बार वो फिल्मी घरानों की बच्चों की भी क्लास सरेआम लगा चुकी है। अपनी इस कोशिश में अदाकारा ने एक्टर संजय दत्त को भी नहीं छोड़ा है। इससे पहले वो संजय दत्त और रणबीर कपूर जैसे सितारों की भी खिलाफत कर चुकी हैं। ऐसे में कंगना रनौत की ये तस्वीर इंटरनेट पर काफी बज क्रिएट कर रही है।कंगना रनौत ने संजय दत्त के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा, 'जब मुझे पता चला कि हम हैदराबाद के एक ही होटल में रह रहे हैं, तो मैं आज सुबह संजू सर से मिलने गई और उनसे उनकी सेहत के बारे में पूछा। उन्हें पहले से भी अधिक सुंदर और स्वस्थ देखकर सुखद आश्चर्य हुआ। हम आपके लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य के लिए दिल से प्रार्थना करते हैं। आप इसी तरह मुस्कुराते रहें।' कंगना रनौत और संजय दत्त की ये तस्वीर आप नीचे देख सकते हैं।कंगना रनौत और संजय दत्त की मुलाकात एक्ट्रेस के फॉलोअर्स को चौंका देने वाली रही। अदाकारा की इस तस्वीर को देखने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं। तो वहीं, कुछ लोग कंगना रनौत की इस मुलाकात की तारीफ भी कर रहे हैं।बता दें कि कंगना रनौत इन दिनों हैदराबाद में अपनी फिल्म थलाइवी की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में अदाकारा तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और तमिल स्टार रहीं जयललिता का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म के अलावा वो तेजस और धाकड़ जैसी फिल्मों में भी बिजी हैं।