टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर ने हाल ही में अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर करके फैंस को चौंका दिया था। शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए नीति ने जानकारी दी थी कि दो महीने पहले ही वो परीक्षित बावा के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। नीति टेलर और परीक्षित बावा की शादी को अब दो महीने पूरे हो चुके हैं। शादी के दो महीने पूरे होते ही नीति टेलर ने अपनी उंगली पर पति के नाम का टैटू गुदवा डाला है।टैटू बनवाते ही नीति टेलर ने इसकी झलक अपने फैंस को दिखा दी है। नीति टेलर ने बीच उंगली में पति परीक्षित बावा के नाम को गुदवाया हैटैटू की फोटोज को शेयर करते हुए नीति टेलर ने जानकारी दी है कि ये उनका सपना था कि वो परीक्षित के नाम का टैटू बनवाए।टैटू गुदवाते हुए नीति टेलर के चेहरे पर दर्द साफ दिख रहा है। खैर प्यार के आगे हर दर्द कुबूल है। क्यों नीति?शादी के दो महीने पूरे होते ही नीति टेलर ना सिर्फ पति के नाम का टैटू गुदवाया है बल्कि उनके लिए एक स्पेशल केक भी मंगवाया है।नीति टेलर ने बीते अगस्त महीने में ही परीक्षित बावा संग सात फेरे लिए हैं। नीति टेलर की शादी में सिर्फ उनके और परीक्षित के परिवार वाले ही शामिल हुए हैं।नीति टेलर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पहली रसोई की रस्म की तस्वीर शेयर की थी।