अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है जब एक फैमिली फंशन में Shanaya Kapoor एक से बढ़कर एक ग्लैमरस अवतार में नजर आई थीं। उस दौरान उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई थीं। हाल ही में मम्मी Maheep Kapoor ने अपनी बेटी Shanaya Kapoor की कुछ तस्वीरें एक बार फिर से फैंस के साथ शेयर कर दी हैं। इन तस्वीरों को देखकर कहा जा रहा है कि, एक बार फिर से Shanaya Kapoor ने इंटरनेट की दुनिया में तबाही मचाने का मन बना लिया है।काफी समय से खबरें आ रही है कि, Shanaya Kapoor बहुत जल्द ही बॉलीवुड में कदम रख सकती हैं। इसी बीच उन्होंने अपना क फोटोशूट करवाया है। जिसमें Shanaya Kapoor बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं।बता दें कि, Shanaya Kapoor की तस्वीरें मम्मी Maheep Kapoor के साथ साथ पापा संजय कपूर ने भी शेयर की हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए संजय ने कैप्शन डाल कर इस बात की तरफ भी इशारा किया कि, यह तस्वीरें शनाया का फर्स्ट शूट है।जब शनाया की यह तस्वीरें अनन्या पांडे ने देखी तो वह भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाई। यही वजह है कि, अनन्या ने शनाया की तस्वीर पर कमेंट करते हुए जुनूनी बता दिया है। अब अनन्या शनाया की बेस्ट फ्रेंड हैं से में वह तो शनाया को सपोर्ट करेंगी ही।वैसे केवल अनन्या पांडे ही नहीं बल्कि मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर, सोनाली बेंद्रे और अमृता रॉव ने भी कमेंट करके Shanaya Kapoor के लुक की जमकर तारीफ की है। बॉलीवुड की इन हसीनाओं के रिएक्शन से इतना तो साफ है कि, सबको ही शनाया का यह अंदाज बेहद पसंद आया है।शनाया ने अपने फोटोशूट में व्हाइट कलर की पैंट के साथ डेनिम की जैकेट कैरी की है। अपने इस लुक के साथ शनाया ने काफी नैचुरल मेकअप किया है। यही वजह है कि, सोशल मीडिया पर शनाया की तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है।