एरिका फर्नांडीस टीवी की जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक है। टीवी सीरियल कुछ रंग प्यार के ऐसे भी के जरिए एरिका लाखों-करोंड़ो दिलों में अपनी खास जगह बना चुकी है। इन दिनों एरिका एकता कपूर के नए सीरियल कसौटी जिंदगी के में नजर आती है और इस सीरियल में अपने किरदार के जरिए एरिका लगातार सुर्खियां बटोरने में लगी हुई है। इसी के साथ-साथ एरिका की फैन फॉलोइंग भी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। बता दें कि एरिका सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती है और आए दिन वह वहां पर अपनी नई तस्वीरो और वीडियो को फैंस के साथ साझा करती रहती है।कुछ घंटे पहले ही एरिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसी तस्वीर को साझा किया है, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ ही जाएंगे। बता दें कि एरिका को ट्रैवलिंग का बहुत शौक है और इस तस्वीर को साझा करते हुए एरिका ने कैप्शन में लिखा है छुट्टी चाहिए...छुट्टी तो बनती है बॉस। वाकई में एरिका की ये डिमांड जायज है लेकिन एक बात तो तय है कि एरिका की ये तस्वीर कई दिलों पर बिजलियां गिराने वाली है।खैर बात करें कसौटी जिंदगी के की तो इन दिनों इस सीरियल में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। एक ओर कोमोलिका अनुराग से शादी करने की फिराक में है वहीं बीते दिनों ही उसने मोलॉय बासु और नरेश शर्मा के कार के ब्रेक ही फेल कर दिए थे। आने वाले दिनों में इस सीरियल में काफी हंगामा देखने को मिलने वाला है।जल्द ही अनुराग कोमोलिका के हाथों की कठपुतली बन जाएगा और वह उसके कहने पर ना सिर्फ प्रेरणा की सरेआम बेइज्जती करेगा बल्कि उसके चरित्र पर भी ऊंगली उठाएगा।