आज सुबह-सुबह ही ऐसी खबर आई जिसे पढ़ने के बाद रिद्धि डोगरा और राकेश बापट के फैंस को तगड़ा झटका लगा है। जी हां स्पॉटबॉयई ने अपनी एक रिपोर्ट के जरिए दावा किया कि राकेश और रिद्धि की 7 साल पुरानी शादी टूटने की कगार पर आ गई है और कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि अब दोनों अलग भी रहने लगे है। खैर जब इस सिलसिले में राकेश से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस मामले में कोई भी जवाब नहीं दिया। वहीं रिद्धी ने इस तरह की खबरों को गलत करार दिया।यहां तक की इस जोड़े से जुड़े कई टीवी कलाकारों ने भी इस मामले पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया था। खैर कहते है ना कि सच ज्यादा देर तक नहीं छुपाया जा सकता है। बता दें कि कुछ देर पहले ही अब खुद रिद्धि ने ही अपने और राकेश के रिश्ते में हो रही खटपट को लेकर जुबान खोल दी है।दरअसल रिद्धि ने एचटी को दिए गए इंटरव्यू में कहा है कि, 'हां हम अलग रह रहे है। ये फैसला हमने मिलकर लिया है और हम एक दूसरे के परिवार का सम्मान और ख्याल रखते है। हम दोनों अच्छे दोस्त है जोकि अब साथ नहीं है। लेकिन हमारी दोस्ती नहीं टूटेगी। आप सभी के प्यार के लिए तहेदिल से शुक्रिया।'बता दें कि सिर्फ रिद्धि ने ही नहीं बल्कि राकेश ने भी अब इस मामले में अपनी बात सामने रखी है। टीओआई को दिए गए इंटरव्यू में राकेश ने कहा है कि, 'हां मैंने और रिद्धी ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है। हमारे अलग होने की कोई वजह नहीं है। कभी-कभी वाइव्स काम नहीं कर पाती है। हम अब भी एक दूसरे से प्यार करते है और हमारे लिए सिर्फ प्यार की परिभाषा बदली है।' फिलहाल तो हम रिद्धि और राकेश को उनके आने वाली जिंदगी के लिए शुभकामनाएं देते है और कामना करते है कि दोनों हमेशा खुश रहें।