प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ का आखिरी एपिसोड मंगलवार को प्रसारित हुआ। इस खास कार्यक्रम में सीबीएसई, आईसीएसई, यूपीएससी, सीएलएटी और आईआईटी-जेईई जैसी बड़ी परीक्षाओं के टॉपर्स ने छात्रों के साथ अपनी सफलता की कहानियां साझा कीं और परीक्षा की तैयारी से जुड़े जरूरी टिप्स दिए।  इस वर्ष के एपिसोड में आईआईटी-जेईई, यूपीएससी, सीएलएटी और एनडीए के टॉपर्स सहित कई मेधावी छात्रों ने भाग लिया। इनमें आईएससी टॉपर शुचिस्मिता अधिकारी, मणिपुर विश्वविद्यालय से एमबीबीएस स्नातक बी निष्ठा, आईआईटी दिल्ली के टॉपर आशीष वर्मा, सीबीएसई टॉपर राधिका सिंघल, आईआईटी-जेईई एडवांस्ड एआईआर-1 वाविलाला चिदविलास रेड्डी, सीएलएटी एआईआर-1 जय कुमार बोहरा, एनडीए एआईआर-1 अरमानप्रीत सिंह और यूपीएससी एआईआर-1 इशिता किशोर शामिल थे।  एमबीबीएस स्नातक बी निष्ठा ने कहा, “सबसे बड़ा तनाव सिलेबस को लेकर होता है। हमें क्या पढ़ना है कब तक पढ़ना है यह तय करना मुश्किल हो सकता है। मैंने नोट्स बनाने की बजाय फ्लोचार्ट और छोटे पॉइंट्स बनाए जो ज्यादा फायदेमंद लगे। हर छात्र का तरीका अलग होता है इसलिए खुद के लिए सबसे सही तरीका ढूंढना जरूरी है।”  यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर ने परीक्षा के डर पर बात करते हुए कहा, “जब भी हम परीक्षा के बारे में सोचते हैं तो घबराहट होती है। लेकिन इस डर को सकारात्मक सोच और सही रणनीति से दूर किया जा सकता है।” इस कार्यक्रम में पहले भाग ले चुके आईआईटी टॉपर आशीष वर्मा ने कहा, “अगर आप किसी भी क्षेत्र में सफल होना चाहते हैं तो हर दिन मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक रूप से मेहनत करनी होगी।” छात्रों को परीक्षा के दौरान तनाव से बचने और ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी गई। टॉपर्स ने बताया कि रूटीन बनाना, लक्ष्य तय करना और बीच-बीच में खुद को ब्रेक देना सफलता के लिए जरूरी है।  इस दौरान छात्रों को अपने सवाल पूछने का भी मौका मिला। टॉपर्स ने न केवल पढ़ाई की रणनीति बताई बल्कि परीक्षा के डर और चिंता से निपटने के सुझाव भी दिए। ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ इस साल भी भारत और विदेशों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक कार्यक्रम साबित हुआ। इसने छात्रों को सकारात्मक सोच, सही तैयारी और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा का सामना करने के लिए प्रेरित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ का आखिरी एपिसोड मंगलवार को प्रसारित हुआ। इस खास कार्यक्रम में सीबीएसई, आईसीएसई, यूपीएससी, सीएलएटी और आईआईटी-जेईई जैसी बड़ी परीक्षाओं के टॉपर्स ने छात्रों के साथ अपनी सफलता की कहानियां साझा कीं और परीक्षा की तैयारी से जुड़े जरूरी टिप्स दिए। इस वर्ष के एपिसोड में आईआईटी-जेईई, यूपीएससी, सीएलएटी और एनडीए के टॉपर्स सहित कई मेधावी छात्रों ने भाग लिया। इनमें आईएससी टॉपर शुचिस्मिता अधिकारी, मणिपुर विश्वविद्यालय से एमबीबीएस स्नातक बी निष्ठा, आईआईटी दिल्ली के टॉपर आशीष वर्मा, सीबीएसई टॉपर राधिका सिंघल, आईआईटी-जेईई एडवांस्ड एआईआर-1 वाविलाला चिदविलास रेड्डी, सीएलएटी एआईआर-1