क्रिकेट जीता..’, अब्दुल रज्जाक के ‘बिगड़े’ बोल, ‘ऐश्वर्या ‘ विवाद के बाद अब टीम इंडिया पर निशाना
नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) का विवादित बयानबाजी के कारण चर्चा में रहने की आदत है. इस कारण उन्हें कई बार शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है लेकिन लगता है कि वे सुधरने के लिए तैयार नहीं हैं. मशहूर भारतीय एक्ट्रेस ‘ऐश्वर्या राय’ के खिलाफ विवादित टिप्पणी पर जगहंसाई के बाद माफी मांगने को मजबूर हुए रज्जाक ने अब टीम इंडिया को लेकर विवादित टिप्पणी की है.वर्ल्डकप 2023 के फाइनल (World Cup 2023 Final) में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया (Team india) की हार को लेकर रज्जाक ने कहा कि भारत की हार क्रिकेट के लिए अच्छी है.
एक पाकिस्तानी टीवी शो में राय रखते हुए रज्जाक बोले, ‘सही बात करें तो क्रिकेट जीती है.आप कंडीशन को अपनी तरह यूटलाइज करके, अपनी तरफ कंडीशंस को लेकर…ऐसा कभी नहीं होता.अगर आज इंडिया जीत जाती तो फिर क्रिकेट है वह इंडिया की तरफ हो जाती. क्रिकेट ने बताया कि मैं वो क्रिकेट हूं जो ब्रेव होती है, जो स्ट्रांग होते हैं मेंटली, अफर्ट करते हैं, जान मारते हैं, मैं उनके साथ हूं. ऑस्ट्रेलिया ने यह काम किया. खुशी इस चीज की है कि अगर इंडिया जीत जाती तो हमें बहुत ज्यादा अफसोस होता इस सेंस में कि वो कंडीशन को यूटिलाइज कर रही थी. कुछ न कुछ तो है कंडीशन में, ऐसी कंडीशन नहीं होनी चाहिए. बिल्कुल फेयर पिच होनी चाहिए, बिल्कुल फेयर माहौल होना चाहिए, दोनों टीमों के लिए बेलेंस होना चाहिए. इंडिया ने एडवांटेज लिया. अगर कोहली 100 कर जाते तो इंडिया ये वर्ल्डकप जीत जाती.’