खेल

World Cup: ‘पाकिस्तान जिंदा-भाग’ वीरेंद्र सहवाग ने पाक को 1 दिन पहले ही किया बाहर, कर दी गजब बेइज्जती

World Cup: ‘पाकिस्तान जिंदा-भाग’ वीरेंद्र सहवाग ने पाक को 1 दिन पहले ही किया बाहर, कर दी गजब बेइज्जती
  • PublishedNovember 10, 2023

नई दिल्ली. एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में भी पाकिस्तान की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं. सेमीफाइनल में चौथी टीम के रूप में कीवी टीम ने अपनी दावेदारी पेश की और पाकिस्तान का खेल बिगाड़ दिया. न्यूजीलैंड की टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ (NZ vs NED) बड़ी जीत दर्ज की. जिसके बाद बाबर ब्रिगेड सेमीफाइनल की रेस से काफी पीछे हो चुकी है. इस बीच टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने पाकिस्तानी टीम की खिल्ली उड़ा दी है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले ही बाबर आजम की टीम को बाय-बाय बोल दिया है.

सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करनी होगी. लेकिन यदि इंग्लैंड की टीम टॉस जीत जाती है और बल्लेबाजी करने का फैसला किया जाता है तो उसी समय वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का सफर खत्म हो जाएगा. वहीं, यदि पाकिस्तान की बल्लेबाजी पहले आ जाती है तो टीम कुदरत के निजाम पर निर्भर नजर आएगी. सेमीफाइनल के गणित के अनुसार पाकिस्तान को क्वालीफाई करने के लिए पहले बैटिंग करते हुए 400 से अधिक का स्कोर करना होगा, साथ ही इंग्लैंड को 288 रन से शिकस्त देनी होगी. वहीं, गेंदबाजी करती है तो इंग्लैंड को 12 रन पर आल आउट करना होगा, जो असंभव है. इसी को देखते हुए वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की गजब बेइज्जती कर दी है.