खेल

क्रिकेट विश्वकप 2023: अफगानिस्तान और नीदरलैंड के बीच मुकाबला आज, टॉस की होगी अहम भूमिका

क्रिकेट विश्वकप 2023: अफगानिस्तान और नीदरलैंड के बीच मुकाबला आज, टॉस की होगी अहम भूमिका
  • PublishedNovember 3, 2023

अफगानिस्तान ने इस विश्व कप में अब तक 6 मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन में जीत और तीन में हार मिली है। जीते गए तीन मुकाबलों में उसने 3 पूर्व विश्व चैंपियनों को हराया है। टीम पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है।

क्रिकेट विश्वकप 2023 के 34वें मैच में शुक्रवार यानी 3 नवंबर को अफगानिस्तान का सामना नीदरलैंड से होगा। मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। नीदरलैंड और अफगानिस्तान पहली बार वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगे। पिच को देखते हुए दोनों ही टीम इस मुकाबले में टॉस जीतकर बैटिंग करना चाहेंगी।

अफगानिस्तान ने इस विश्व कप में अब तक 6 मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन में जीत और तीन में हार मिली है। जीते गए तीन मुकाबलों में उसने 3 पूर्व विश्व चैंपियनों को हराया है। टीम पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है। अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस में शामिल है। ऐसे में उसके लिए नीदरलैंड्स के खिलाफ यह मुकाबला काफी अहम है। यहां पर अगर वह जीत हासिल करते हैं तो उनकी सेमीफाइनल की उम्मीदें और बढ़ जाएंगी।

वहीं नीदरलैंड्स की टीम छह में से दो मैच में जीत और चार में हारकर पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है। इस विश्व कप में नीदरलैंड मजबूत मानी जाने वाली साउथ अफ्रीकी टीम को हराकर अभी भी सेमीफाइनल की दौड़ में है, हालांकि उनकी संभावना कम है, लेकिन उनके पास 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई करने का मौका है।