पाकिस्तान टीम के भीतर खिचीं तलवारें, फखर जमां ने कहा- मैं पहले भी खेल सकता था लेकिन..
नई दिल्ली. पाकिस्तान की टीम आखिरकार वर्ल्ड कप 2023 में हार की दलदल से बाहर आ चुकी है. लगातार 4 मुकाबले हारने के बाद बाबर आजम की अगुआई में टीम ने टूर्नामेंट के 31वें मुकाबले में बांग्लादेश पर 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में फखर जमां ने शानदार बैटिंग करते हुए 81 रनों की पारी खेली. मैच के बाद उन्होंने कहा है कि मेरी इंजरी उतनी गहरी नहीं थी मैं पहले भी खेल सकता था.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फेंस में बात करते हुए फखर जमां ने अपनी इंजरी को लेकर कहा, “वर्ल्ड कप में कोई भी जीत हमें कॉन्फिडेंस देती है. हम इसी जीत की तलाश कर रहे थे. अगले दोनों मैचों को हम अच्छे रन रेट से जीतने की कोशिश करेंगे. मेरी चोट ऐसी थी कि मैं पहले भी वर्ल्ड कप खेल सकता था. अगर टीम को जरूरत होती तो मैं टीम में आ सकता था. मुझे ऐसी कोई खतरनाक इंजरी नहीं हुई थी. हम बचाव कर रहे थे. अभी मुझे मौका मिला है तो मैं ये पूरी कोशिश करूंगा कि मैं टीम को जिताने की कोशिश करूं.”