IND vs BAN: बांग्लादेशी तिकड़ी से भारत को बचकर रहना होगा, पलट सकते हैं बाजी, 2 पिछली हार की बने थे वजह
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 के एक मैच में गुरुवार को भारत का मुकाबला बांग्लादेश से है. रोहित शर्मा की टीम इंडिया विश्व कप में अबतक अजेय है तो वहीं बांग्लादेश को एक जीत ही नसीब हुई है. पिछले 12 महीने के वनडे रिकॉर्ड को अगर देखें तो बांग्लादेश की टीम का भारत पर पलड़ा भारी नजर आएगा. पिछले 4 में से 3 वनडे बांग्लादेश की टीम जीती है. टीम इंडिया को बांग्लादेश की तिकड़ी से बचकर रहना होगा. ये कई मर्तबा भारत पर भारी पड़ी है. पिछली बार जब बांग्लादेश ने भारत को एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के मैच में हराया था, तब इसमें से 2 खिलाड़ियों ने जीत की पूरी स्क्रिप्ट लिखी थी.
बांग्लादेश के वो कौन से 3 खिलाड़ी हैं, जो भारत के लिए खतरा बन सकते हैं. आइए आपको बताते हैं. कप्तान शाकिब अल हसन, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान ऐसे तीन खिलाड़ी हैं, जो टीम इंडिया की परेशानी बढ़ा सकते हैं. इसके लिए ज्यादा पीछे जाने की जरूरत नहीं है. एक महीने पहले एशिया कप के सुपर-4 राउंड में बांग्लादेश ने भारत को हराया था. उस मुकाबले में शाकिब अल हसन ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया था. शाकिब ने 80 रन की पारी खेलने के साथ ही 1 विकेट भी लिया था.