World Cup में रोहित शर्मा के निशाने पर धोनी से लेकर कपिल देव तक का रिकॉर्ड, 2 दिन बाद पुणे में बनेगा इतिहास!
नई दिल्ली. रोहित शर्मा पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन आगाज किया है और तीनों शुरुआती मैच जीत लिए हैं. टीम प्वाइंट टेबल में 6 अंक के साथ टॉप पर है. भारतीय टीम को 2011 के बाद से वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इंतजार है. ऐसे में फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि घर में रोहित इस बार टीम को चैंपियन बना सकते हैं. टीम इंडिया ने अब तक 2 बार 1983 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. रोहित बतौर कप्तान टीम को जीत ही नहीं दिला रहे बल्कि बल्ले से भी ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर रहे हैं. वे अब तक 3 मैच में एक शतक और एक अर्धशतक जड़ चुके हैं.
36 साल के रोहित शर्मा ने अब तक वर्ल्ड कप 2023 में 3 पारियों में 72 की औसत से 217 रन बनाए हैं. वे टीम की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनका स्ट्राइक रेट 142 का है. इससे उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का अंदाजा लगाया जा सकता है. टीम इंडिया को 19 अक्टूबर को चौथे मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ उतरना है. यह मैच पुणे में होना है. इस मैच में रोहित एक और अच्छी खेलने में सफल रहे, तो एमएस धोनी से लेकर कपिल देव तक का रिकॉर्ड टूट जाएगा. यानी 2 दिन बाद वे बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं.
धोनी के रिकॉर्ड से 25 रन दूर
एमएस धोनी ने बतौर कप्तान 2011 में वर्ल्ड कप में 241 तो 2015 में 237 रन बनाए. यदि रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ 25 रन और बना लेते हैं, तो वर्ल्ड कप में एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में माही से आगे निकल जाएंगे. कपिल देव ने अपनी कप्तानी में 1983 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाया. टूर्नामेंट में उन्होंने 303 रन बनाए थे. रोहित को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 87 रन की जरूरत है. टूर्नामेंट की बात करें, तो रोहित को अभी राउंड रॉबिन में ही कम से कम 6 मैच खेलने हैं. ऐसे में वे कपिल देव से आसानी से आगे निकल सकते हैं.