खेल

शाहीन अफरीदी क्या बनेंगे पाकिस्तान के अगले कप्तान? बाबर को लेकर भिड़े 2 दिग्गज, एक ने कहा- इमरान खान को…

शाहीन अफरीदी क्या बनेंगे पाकिस्तान के अगले कप्तान? बाबर को लेकर भिड़े 2 दिग्गज, एक ने कहा- इमरान खान को…
  • PublishedOctober 17, 2023

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट में इस समय बवंडर आया हुआ है. वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया से 7 विकेट से मिली हार के बाद कप्तान बाबर आजम दिग्गजों के निशाने पर हैं. भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 191 रन ही बना सकी थी. हालांकि बाबर ने 50 अहम रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने लक्ष्य को 117 गेंद शेष रहते 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंद पर 86 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. 6 छक्के भी जड़े. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने कहा है कि यदि बाबर आजम वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी से इस्तीफा देते हैं, तो शाहीन अफरीदी को नया कप्तान बनाया जाना चाहिए. दूसरी ओर एक और दिग्गज मोहम्मद यूसुफ ने मलिक को करारा जवाब दिया है.

A Sports पर बोलते हुए शोएब मलिक ने कहा, अगर बाबर आजम वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी से इस्तीफा देते हैं, तो शाहीन अफरीदी को व्हाइटबॉल क्रिकेट का नया कप्तान बनना चाहिए. उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स के लिए आक्रामक कप्तानी की है. उन्होंने कहा कि बाबर आजम बतौर खिलाड़ी टीम के लिए कमाल कर सकते हैं, लेकिन बतौर कप्तान वे अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. मालूम हो कि एशिया कप 2023 में भी बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. पाकिस्तान को टीम इंडिया ने 228 रन से रौंद दिया था. इसके अलावा उसे श्रीलंका से भी हार मिली थी. इस कारण पाकिस्तान की टीम फाइनल तक में जगह नहीं बना सकी थी.

तीसरे वर्ल्ड कप में मिली सफलता
वहीं पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बैटर मोहम्मद यूसुफ ने समा टीवी से बात करते हुए कहा कि वर्ल्ड कप के दौरान बाबर आजम की कप्तानी को लेकर बात नहीं करनी चाहिए. यह दुखद है. उन्होंने कहा कि इमरान खान ने 1983 में कप्तानी की और 1987 वर्ल्ड कप में भी बतौर कप्तान उतरे, लेकिन उन्होंने बतौर कप्तान वर्ल्ड कप 1992 में जीता. ऐसे में बाबर आजम को भी समय दिया जाना चाहिए. आप कुछ टूर्नामेंट के प्रदर्शन से निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकते.