खेल

IND vs PAK: बाबर आजम ने बताया कैसे मिलेगी भारत के खिलाफ जीत, कहा- अंपायर से पूछेंगे… हारे तो कप्तानी

IND vs PAK: बाबर आजम ने बताया कैसे मिलेगी भारत के खिलाफ जीत, कहा- अंपायर से पूछेंगे… हारे तो कप्तानी
  • PublishedOctober 13, 2023

नई दिल्ली. बाबर आजम ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के अहम मैच से पहले बड़ी बात कही है. भारत और पाकिस्तान का मैच 14 अक्टूबर शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. हालांकि वर्ल्ड कप के इतिहास में कभी भी पाकिस्तान की टीम भारत को नहीं हरा सकी है. मैच से पहले बाबर ने मीडिया ने बात करते हुए कहा कि डे-नाइट मैच में टॉस हमेशा अहम रहा है, क्योंकि रात में बल्लेबाजी आसान रही है. बाबर ने एक तरह से अपने पत्ते खोल दिए हैं और बता दिया है कि टॉस जीतने पर उनकी टीम पहले गेंदबाजी करेगी. भारत और पाकिस्तान दोनों ने वर्ल्ड कप में अब तक खेले अपने-अपने दोनों मैच जीते हैं.

बाबर आजम ने कहा कि ओस भारत और पाकिस्तान के मैच में बड़ी भूमिका निभाएगा. उन्होंने कहा कि अब तक हुए सभी मैचों को देखते हुए टॉस अहम है. लाइट में पिच अच्छा खेल रही है. कल रात भी अहमदबाद में ओस थी. हम अंपायरों से यह भी पूछेंगे कि क्या वे ओस के लिए आउटफील्ड पर स्प्रे करेंगे या नहीं. बाबर आजम भारत के खिलाफ जीत को लेकर आश्वस्त दिखे. उन्होंने कहा कि हमने पहले भी भारत को हराया है और हम दोबारा भी ऐसा कर सकते हैं.