IND vs AFG: आर अश्विन हुए बाहर, शार्दुल ठाकुर की एंट्री, देखें कैसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) का 9वां मैच भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. शुभमन गिल लगातार दूसरे मैच में भी दिखाई नहीं देंगे. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच का भी हिस्सा नहीं थे. ऑफ स्पिनर आर अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग-11 में मौका मिला है. अरुण जेटली स्टेडियम में विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच भी भिड़ंत देखने को मिलेगी. आईपीएल 2023 के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग देखी गई थी.
Unibots.in
टीम इंडिया ने इस मैदान पर 21 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 13 में जीत मिली है और 7 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, एक मैच रद्द रहा है. फ्लैट ट्रैक को देखते हुए रोहित शर्मा ने शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल करने का फैसला किया है. वही रविचंद्रन अश्विन को बाहर होना पड़ा. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में 10 ओवर में कुल 34 रन दिए थे. एक विकेट भी लिया था. भारत के लिए यह मुकाबला बेहद अहम होगा. वहीं अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में पहली जीत की तलाश में है. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था.