Close

Recent Posts

प्रमुख खबरें

विश्व डाक दिवस आज, डिजिटल इकोनॉमी के लिए वरदान हैं डाकघर

विश्व डाक दिवस आज, डिजिटल इकोनॉमी के लिए वरदान हैं डाकघर
  • PublishedOctober 10, 2023

आज विश्व डाक दिवस है। प्रत्येक वर्ष 9 अक्टूबर को ‘वर्ल्ड पोस्ट डे’ मनाया जाता है। विश्व डाक दिवस संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) की स्थापना की वर्षगांठ के अवसर पर मनाया जाता है। यूपीयू की स्थापना स्विटजरलैंड की राजधानी बर्न में आज ही के दिन 9 अक्टूबर वर्ष 1884 में की गई थी ।

वर्ष 1969 से संयुक्त राष्ट द्वारा हर वर्ष विश्व डाक दिवस के लिए एक मुख्य विषय की घोषणा की जाती है। इसी क्रम में यूपीयू ने इस वर्ष की थीम ‘Together for trust Collaborating for a safe and connected future’ घोषित किया है। इस साल के विश्व डाक दिवस का मुख्य विषय डिजिटल इकनॉमी के लक्ष्यों को पूरा करने में डाकघरों की भूमिका पर प्रकाश डालना है ।

यूएन द्वारा साझा की गई आधिकारिक जानकारी अनुसार वैश्विक स्तर पर डिजिटल एकल डाक क्षेत्र को विकसित करने के लिए सभी देशों और उनकी डाक सेवाओं को आगे आना चाहिए।संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक सभी लोगों को एकजुट करने के लिए, उनके समावेश के लिए और समुदायों को बढ़ावा देने में डाकघर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पूरे विश्व में 50 लाख से अधिक डाक कर्मचारी लोगों के संदेशों, उपहारों, दवाओं, धन व अन्य व्यक्तगित व जरूरी वस्तुओं को पहुंचाने के काम में लगे हैं।