Close

Recent Posts

खेल

World Cup: बीसीसीआई ने दिया शुभमन गिल का हेल्थ अपडेट, अफगानिस्तान के खिलाफ भी नहीं खेल सकेंगे

World Cup: बीसीसीआई ने दिया शुभमन गिल का हेल्थ अपडेट, अफगानिस्तान के खिलाफ भी नहीं खेल सकेंगे
  • PublishedOctober 10, 2023

बीसीसीआई ने गिल को लेकर मेडिकल अपडेट जारी किया है कि गिल चेन्नई में ही रुकेंगे और मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।

भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल डेंगू के कारण विश्व कप 2023 के ओपनिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेले थे। हालकि उनकी रिकवरी में अभी और वक्त लग सकता है। इसलिए फिलहाल शुभमन गिल अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्टूबर को मैच में नहीं खेल पाएंगे। वह टीम के साथ दिल्ली की यात्रा नहीं करेंगे।

अफगानिस्तान के साथ मैच में भी नहीं लेगें हिस्सा
बीसीसीआई ने गिल को लेकर मेडिकल अपडेट जारी किया है कि गिल चेन्नई में ही रुकेंगे और मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। बीसीसीआई के मुताबिक शुभमन गिल टीम के साथ दिल्ली की यात्रा नहीं करेंगे। गिल चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में टीम के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे और अब दिल्ली में 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में भी नहीं खेल पाएंगे।

गिल हुए हॉस्पिटल में भर्ती
बता दें कि विश्व कप के अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की है। मैच में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अस्वस्थ होने के चलते नहीं खेल पाए थे। ताजा जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को शुभमन गिल के प्लेटलेट्स में कमी आई और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। वहीं बीसीसीआई ने भी गिल के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया है और इसलिए माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा बने रहेंगे।