टीम इंडिया को हराकर वर्ल्डकप जीतेगी इंग्लैंड’, सेमीफाइनल की टीमें चुनने के बाद बोले- जिमी एंडरसन
नई दिल्ली. वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) में इंग्लैंड को प्रारंभिक मैच में भले ही न्यूजीलैंड से 9 विकेट की करारी हार मिली हो लेकिन अभी भी संतुलन के लिहाज से जोस बटलर की टीम का खिताब का दावेदार माना जा रहा है. ज्यादातर क्रिकेट समीक्षकों/प्लेयरों ने इंग्लैंड (England cricket Team) को सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों में स्थान दिया है. महान ओपनर सुनील गावस्कर ने तो भारत की तुलना में इंग्लैंड को चैंपियन बनने का ज्यादा मजबूत दावेदार माना था. गावस्कर जैसी ही राय अब इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी जेम्स एंडरसन (James Anderson) की आई है. इंग्लैंड के सर्वकालीन सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक एंडरसन ने भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के सेमीफाइनल में पहुंचने का अनुमान लगाया है.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए एंडरसन ने कहा, ‘मैं बेहद नजदीकी फाइनल में इंग्लैंड टीम को मेजबान भारत (India vs England) को हराते हुए देख रहा हूं.’ एंडरसन ने बीबीसी टेस्ट स्पेशल के साथ बात करते हुए जहां इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत और दक्षिण अफ्रीका टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने का अनुमान लगाया, वहीं यह दावा करने से भी नहीं चूके कि इंग्लैंड लगातार दूसरी बार खिताब जीतने में सफल होगा. इंग्लैंड टीम ने वर्ल्डकप 2019 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था.