खेल

बाबर आजम पर आसिफ का विवादित बयान, जवाब में पाकिस्‍तानी कप्‍तान के पिता ने फैंस से किया खास आग्रह

बाबर आजम पर आसिफ का विवादित बयान, जवाब में पाकिस्‍तानी कप्‍तान के पिता ने फैंस से किया खास आग्रह
  • PublishedSeptember 25, 2023

नई दिल्ली. पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्‍मद आसिफ (Muhammad Asif) अपने गेंदबाजी कौशल के साथ-साथ विवादों के कारण भी सुर्खियां बटोरते थे. आसिफ ने हाल ही में पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket Team) के कप्‍तान बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर विवादित बयान दिया था जिस पर बाबर के पिता की प्रतिक्रिया सामने आई है. पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने दावा किया था कि वह आज भी बाबर को मेडन ओवर फेंक सकते हैं. इसबयान को आगे बढ़ाते हुए उन्‍होंने यह भी कहा था कि यदि कोई अच्‍छी गेंदें फेंकता है तो बाबर उन्‍हें हिट नहीं कर सकते. आसिफ के इस कमेंट पर बाबर के पिता आजम सिद्दीकी (Azam Siddiqui) का जवाब आया है.

आजम ने साफ किया कि अंडर-16 के दिनों के दौरान बाबर ने आसिफ के प्रति सम्मान जताते हुए उनका ओवर मेडन खेला था क्योंकि पाकिस्तान के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने ZTBL ट्रायल के दौरान उनके बेटे को खेलते हुए देखने के बाद पाक टीम मैनेजमेंट से उन्‍हें (बाबर को) चुनने के लिए कहा था. इसके साथ ही आजम ने पाकिस्‍तान के क्रिकेट फैंस से आसिफ के खिलाफ आक्रामक रुख न अपनाने और उनके खिलाफ शाब्दिक हमला न करने का भी आग्रह किया है.