Close

Recent Posts

खेल

इंग्लैंड कभी भूलेगा नहीं ये दिन, युवराज सिंह ने आज ही वर्ल्ड कप में रचा था इतिहास, मिला था नया नाम

इंग्लैंड कभी भूलेगा नहीं ये दिन, युवराज सिंह ने आज ही वर्ल्ड कप में रचा था इतिहास, मिला था नया नाम
  • PublishedSeptember 19, 2023

नई दिल्ली. 2007 में पहली बार दक्षिण अफ्रीका में टी20 विश्व कप खेला था. उस समय किसी ने भी भारत को खिताब जीतने का दावेदार नहीं माना था लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीतने का कारनामा किया था. इसी टूर्नामेंट में भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी इतिहास रच दिया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के मारे थे. टी20 में ऐसा पहली बार हुआ था. ये वाकया आज ही के दिन यानी 19 सितंबर को 2007 में हुआ था.

इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में हुए इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग की थी. भारत ने 17वें ओवर तक 3 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना लिए थे. इसके बाद एंड्रयू फ्लिंटॉफ 18वां ओवर फेंकने आए थे और उस समय क्रीज पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ युवराज सिंह भी मौजूद थे.फ्लिंटॉफ के इस ओवर में 12 रन आए थे लेकिन इस ओवर के खत्म करने के बाद उनकी युवराज सिंह कहासुनी हो गई थी. इसके बाद युवराज बिल्कुल भड़क गए थे.