Asia Cup: भारत और पाकिस्तान मैच पर फिर जाएगा पानी! रोहित शर्मा को लगेगा करारा झटका, फाइनल तो हाथ से…
नई दिल्ली. टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 के अपने सुपर-4 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ शुरुआत की. हालांकि बारिश ने मैच को पूरा नहीं होने दिया. बारिश के कारण खेल रोके जाने तक टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बना लिए थे. अब यह मुकबला आज यानी 11 सितंबर को रिजर्व-डे के दिन पूरा होगा. कप्तान राेहित शर्मा ने 49 गेंद पर 56 रन बनाए. 6 चौका और 4 छक्का लगाया. वहीं शुभमन गिल ने 52 गेंद पर 58 रन बनाए. 10 चौका जड़ा. दोनों ही बैटर्स का यह टूर्नामेंट का लगातार दूसरा अर्धशतक है. इससे पहले रोहित और गिल नेपाल के खिलाफ अर्धशतक लगाकर नाबाद रहे थे. टीम ने मुकाबला 10 विकेट से जीता भी था.केएल राहुल 17 और विराट कोहली 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. रिजर्व-डे के दिन यही दोनों बैटर पारी को आगे बढ़ाएंगे. लेकिन सोमवार 11 सितंबर की बात करें, कोलंबो में 90 फीसदी बारिश की आशंका है. ऐसे में मैच शायद ही पूरा हो सके. अगर मैच पूरा नहीं होता है तो दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिल जाएंगे. लेकिन टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. कोलंबो में अगले 7 दिन बारिश की आशंका है. ऐसे में अगर सुपर-4 के बचे अन्य मैच भी रद्द हो जाते हैं, तो भारतीय टीम फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी.