Nvidia के CEO जेन्सेन हुआंग ने पीएम मोदी से मुलाकात की
अमेरिकी पॉपुलर प्रोसेसर कंपनी एनवीडिया (Nvidia) के CEO जेन्सेन हुआंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोमवार को मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस {AI} की दुनिया में भारत की ‘समृद्ध क्षमता’ के बारे में विस्तार से बात की। जेन्सेन हुआंग इस क्षेत्र में भारत की प्रगति की सराहना की है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स {X} पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने इस मुलाकात के बारे में बताया है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “@nvidia के सीईओ श्री जेन्सेन हुआंग के साथ एक सार्थक बैठक हुई। हमने एआई की दुनिया में भारत की समृद्ध संभावनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। श्री जेन्सेन हुआंग ने इस क्षेत्र में भारत द्वारा की गई प्रगति की सराहना की और वह भारत के प्रतिभाशाली युवाओं के बारे में भी उतना ही उत्साहित थे।”
बता दे कि NVIDIA Corporation एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है। यह मोबाइल तकनीक और डेस्कटॉप कंप्यूटर बनाती है। इस कंपनी की स्थापना 1993 में तीन अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिकों, जेन-हसुन हुआंग, कर्टिस प्रीम और क्रिस्टोफर मैलाचोव्स्की द्वारा की गई थी।