Close

Recent Posts

खेल

Asia Cup: टीम इंडिया और रोहित की परेशानी बढ़ी, दोनों मैच पर बारिश का खतरा, टीम कैसे पहुंचेगी सुपर-4 में?

Asia Cup: टीम इंडिया और रोहित की परेशानी बढ़ी, दोनों मैच पर बारिश का खतरा, टीम कैसे पहुंचेगी सुपर-4 में?
  • PublishedAugust 31, 2023

नई दिल्ली. टीम इंडिया एशिया कप के नए सीजन के लिए तैयार है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम श्रीलंका पहुंच गई है. भारतीय टीम को अपने पहले मैच में 2 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ना है. वहीं टीम को ग्रुप राउंड के अंतिम मैच में 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ उतरना है. दोनों ही मैच में 90 फीसदी तक बारिश का खतरा है. टूर्नामेंट में ग्रुप राउंड के मैच के लिए कोई रिजर्व-डे नहीं रखा गया है. यानी यदि मैच कैंसिल होता है, तो दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे. पाकिस्तान की टीम ने नेपाल के खिलाफ पहला मैच बड़े अंतर से जीतकर सुपर-4 के लिए लगभग क्वालिफाई कर लिया है.

भारत और पाकिस्तान का 2 सितंबर को होने वाला मैच यदि कैंसिल हो जाता है, तो बाबर आजम की टीम सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. उसके 2 मैच के बाद 3 अंक हो जाएंगे. ऐसे में सिर्फ भारतीय टीम ही 3 अंक तक पहुंच सकेगी. नेपाल की टीम अधिकतम 2 ही अंक तक पहुंच सकेगी. टीम इंडिया को ग्रुप राउंड के अपने दूसरे और अंतिम मैच में 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ उतरना है. भारतीय टीम यदि यह मैच जीतने में सफल रही, तो सुपर-4 में जगह बना लेगी.