खेल

एशिया कप में इस खिलाड़ी को नहीं मिली जगह तो नाराज हुए हरभजन सिंह, बोले- उससे बेहतर प्लेयर पूरे भारत में…

एशिया कप में इस खिलाड़ी को नहीं मिली जगह तो नाराज हुए हरभजन सिंह, बोले- उससे बेहतर प्लेयर पूरे भारत में…
  • PublishedAugust 24, 2023

नई दिल्ली. एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. सेलेक्टर्स ने कई चौंकने वाले फैसले लिए. शिखर धवन, युजवेंद्र चहल जैसे दिग्गज को इस टूर्नामेंट के लिए स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया. वहीं, दिग्गज विकेटकीपर-बैटर संजू सैमसन को बैकअप खिलाड़ी के रूप में टीम में जगह दी गई है. युजवेंद्र चहल को शामिल नहीं करने पर भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह भी भड़के हैं. उन्होंने कहा है कि उनसे बेहतर स्पिनर भारत में कोई नहीं हैं.

हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,” मुझे टीम में एक कमी दिख रही है और वो हैं युजवेंद्र चहल. एक लेग स्पिनर जो गेंद को टर्न करा सकता है. मुझे लगता है कि व्हाइट बॉल फॉर्मेट में युजवेंद्र चहल से बेहतर भारत में कोई भी स्पिनर नहीं है. हां, उन्होंने पिछले कुछ मैचों में अच्छा नहीं किया है लेकिन इससे हम उन्हें खराब गेंदबाज नहीं कह सकते हैं.”