प्रमुख खबरें

स्वदेशी कार क्रैश सिस्टम विदेशी को देगा मात, भारत NCAP को गडकरी ने किया लॉन्च

स्वदेशी कार क्रैश सिस्टम विदेशी को देगा मात, भारत NCAP को गडकरी ने किया लॉन्च
  • PublishedAugust 23, 2023

सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए देश में कई प्रयोग चल रहे हैं। इसी बीच केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने देश का पहला भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम‌ (भारत NCAP) लॉन्च किया है।

सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार, 22 अगस्त को नई दिल्ली में देश का पहला भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम‌ (भारत NCAP) लॉन्च किया है। इस प्रोग्राम‌ का मकसद 3.5 टन तक के मोटर वाहनों के रोड सेफ्टी स्टैंडर्ड्स में सुधार करने के साथ ही ग्राहकों के लिए बेहतर सेफ्टी फीचर्स वाली गाड़ियों के प्रोडक्शन और परिचालन की तरफ फोकस करवाना है। इस मौके पर गडकरी ने कहा कि यह ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री और समाज के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि इससे वाहनों के सेफ्टी फीचर्स में सुधार होगा।

Bharat NCAP सुरक्षित वाहन खरीदने के बेहतर विकल्प हैं

उद्घाटन समारोह में संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि सुरक्षित वाहन खरीदने के बेहतर विकल्प वाला यह कार्यक्रम उपभोक्ताओं को सुविधा देने वाली शानदार पहल है। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि भारत NCAP से देश में वाहनों की सुरक्षा और उनकी गुणवत्ता में बहुत बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही यह प्रोग्राम सुरक्षित वाहनों के निर्माण के लिए ओईएम के बीच स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा को भी प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा कि भारत एनसीएपी और एआईएस-197 के तहत नई सुरक्षा-व्यवस्था निर्माताओं और उपभोक्ताओं, दोनों के लिए लाभदायक है। यह हमारे नागरिकों के जीवन की रक्षा करने तथा हमारे मोटर-वाहन उद्योग को दुनिया में पहले नंबर पर लाने के लिए सहायक होगा।

ज्ञात हो कि इस प्रोग्राम का उद्देश्य कार ग्राहकों को बाजार में उपलब्ध मोटर वाहनों की दुर्घटना संबंधी सुरक्षा का एक तुलनात्मक मूल्यांकन करने के लिए एक उपकरण प्रदान करना है। भारत में 3.5 टन तक वजनी गाड़ियों के लिए यह टेस्टिंग प्रोग्राम लाया जा रहा है। एनसीएपी प्रोग्राम के अंतर्गत, कार निर्माता स्वेच्छा से मोटर-वाहन उद्योग मानक (एआईएस) 197 के अनुसार परीक्षण की गई अपनी कारों की पेशकश कर सकते हैं।

1 अक्टूबर से शुरू होगा भारत NCAP प्रोग्राम

यह कार्यक्रम एक अक्टूबर, 2023 से शुरू होगा और मोटर-वाहन उद्योग मानक (एआईएस) 197 पर आधारित होगा जो प्रतिस्पर्धी सुरक्षा वृद्धि की इको-प्रणाली को विकसित करेगा। जिससे उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता पैदा होगी। उपभोक्ता ‘क्रैश-टेस्ट’ द्वारा वाहन का तुलनात्मक मूल्यांकन करके उसके बारे में फैसला कर सकते हैं। ज्ञात हो कि इस प्रोग्राम का उद्देश्य कार ग्राहकों को बाजार में उपलब्ध मोटर वाहनों की दुर्घटना संबंधी सुरक्षा का एक तुलनात्मक मूल्यांकन करने के लिए एक उपकरण प्रदान करना है। भारत में 3.5 टन तक वजनी गाड़ियों के लिए यह टेस्टिंग प्रोग्राम लाया जा रहा है। एनसीएपी प्रोग्राम के अंतर्गत, कार निर्माता स्वेच्छा से मोटर-वाहन उद्योग मानक (एआईएस) 197 के अनुसार परीक्षण की गई अपनी कारों की पेशकश कर सकते हैं।

CIRT चलाएगा यह कार्यक्रम

एनसीएपी (NCAP) सभी ओईएम (OEM) को यह अवसर देगा कि वे वैश्विक सुरक्षा मानकों का पालन करते हुये वाहनों का निर्माण करें। यह कार्यक्रम केंद्रीय सड़क परिवहन संस्थान (सीआईआरटी) के तत्वावधान में चलाया जायेगा। सभी हितधारकों से सलाह-मशिवरा करने के बाद यह प्रोग्राम तैयार किया गया है।