टेस्ट के पहले 10 हजारी, लगातार 100 टेस्ट खेलने वाले ‘लिटिल मास्टर’ का मछुआरे से है खास कनेक्शन
सुनील गावस्कर आज अपना 74वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. (AFP)
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) आज (10 जुलाई) 74 साल के हो गए. इस दिग्गज क्रिकेटर ने अपने क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड कायम किए. ‘लिटिल मास्टर’ के नाम से विख्यात सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बैटर हैं. गावस्कर का जन्म 1949 में मुंबई में हुआ था. डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में सेंचुरी जड़ने वाले गावस्कर बिना हेलमेट लगाए बैटिंग करते थे. दाएं हाथ के पूर्व बैटर गावस्कर के जन्म से जुड़ा एक किस्सा बहुत कम लोगों को पता होगा. उनका मछुआरे की फैमिली से क्या है खास कनेक्शन, आइए जानते हैं.
सुनील गावस्कर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘सनी डेज’ में एक किस्से का जिक्र किया है. आमतौर पर जब किसी फैमिली में बच्चे का जन्म होता है तो उसके रिश्तेदार बच्चे को देखने के लिए आते हैं. गावस्कर के साथ भी ऐसा ही हुआ. मुंबई के पुरंदरिया अस्पताल में जब उनका जन्म हुआ तो उनके करीबी उन्हें देखने के लिए आए जिनमें उनके चाचा नारायण मासुरकर भी शामिल थे. उन्होंने गावस्कर को उठाया तो देखा कि उनके कान के पास एक ‘बर्थमार्क’ है.