खेल

क्या धवन के साथ हो रही है नाइंसाफी? आईपीएल में हिट, फिटनेस में जबर्दस्त फिट, फिर क्यों किया जा रहा है नजरंदाज?

क्या धवन के साथ हो रही है नाइंसाफी? आईपीएल में हिट, फिटनेस में जबर्दस्त फिट, फिर क्यों किया जा रहा है नजरंदाज?
  • PublishedAugust 12, 2023

नई दिल्ली. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को पिछले काफी समय से भारतीय टीम में नजरंदाज किया जा रहा है. पहले-पहल उनकी सीनियर खिलाड़ियों वाली टीम से छुट्टी हुई. जिसके बाद अक्सर उन्हें छोटे देशों के खिलाफ युवाओं के साथ बतौर कप्तान देखा जाने लगा, लेकिन धीरे-धीरे यहां से भी उनकी अनदेखी होने लगी. मौजूदा समय में वह भारतीय टीम से पूरी तरह बाहर हो गए हैं. उम्मीद जताई जा रही थी कि एशियन गेम्स 2023 के लिए उनका टीम में बतौर कप्तान चुनाव हो सकता है, लेकिन चयनकर्ताओं ने यहां भी उनको नजरअंदाज किया. कप्तानी तो दूर की बात उन्हें टीमें में भी जगह नहीं मिली. धवन के दिल में भी इस बात की चोट है. उन्होंने हाल ही में एशियन गेम्स के लिए न चुने जाने का अपना दर्द जाहिर किया है. उन्हें उम्मीद थी कि प्रमुख टूर्नामेंट के लिए उनके नाम पर विचार जरुर होगा.

अब बात आती है कि आखिरकार धवन को भारतीय टीम से क्यों नजरंदाज किया जा रहा है. क्योंकि देखा जाए तो वह भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों से मौजूदा समय में फिट हैं. पिछले आईपीएल सीजन में उनका बल्ला भी जमकर चला है. यहां तक कि जब उन्हें भारतीय टीम से निकाला गया तब भी उनका प्रदर्शन कुछ खराब नहीं था. माना उनकी मौजूदा उम्र 37 साल है, लेकिन कई देशों में इस उम्र के खिलाड़ी अब भी शिरकत कर रहे हैं. ऐसे में क्यों उन्हें लगातार नजरंदाज किया जा रहा है? माना जा रहा है कि उनका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर लगभग समाप्त हो गया है.