Asia Cup 2023: शाहीन अफरीदी नहीं, पाकिस्तान का ‘ब्रह्रास्त्र’ भारत के लिए साबित होगा बड़ा खतरा, जानें क्यों?
नई दिल्ली. पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है और इस टीम में शानदार तेज गेंदबाजों की फौज है. हर गेंदबाज ऐसा है, जो अकेले दम पर विपक्षी टीम की बैटिंग को तहस-नहस कर सकता है. शाहीन शाह अफरीदी जैसे गेंदबाजों ने हाल के वक्त में नई गेंद से भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है और इस बार वो एशिया कप में नजर आएंगे और इससे पहले अफरीदी इंग्लैंड में द हंड्रेड लीग में धमाल मचा रहे. लेकिन टीम इंडिया के लिए शाहीन से बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं टैप बॉल क्रिकेट खेलकर पाकिस्तान टीम में जगह बनाने वाले हारिस रउफ. वो भी फिलहाल द हंड्रेड में खेल रहे और अपनी कहर बरपाती रफ्तार से बल्लेबाजों का होश उड़ा रखा है.
हारिस के पास केवल रफ्तार ही नहीं, बल्कि उनके पास ऐसा हथियार है, जो भारतीय बल्लेबाजों की नींद उड़ाने के लिए काफी है.
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की पहली टक्कर दो सितंबर को होगी. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले कुछ मुकाबलों पर नजर दौड़ाएं तो नई गेंद से शाहीन अफरीदी और नसीम शाह भारतीय टीम पर कहर बनकर टूटे हैं. लेकिन पिछले साल टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ हारिस रउफ ने शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को आउट किया था. यानी हारिस भी भारतीय टॉप ऑर्डर में सेंध लगाने का दम रखते हैं और वो द हंड्रेड में इसे साबित भी कर रहे.