रोहित शर्मा अच्छे कप्तान हैं लेकिन…’ जिगरी दोस्त ने भारत की वर्ल्ड कप उम्मीदों पर क्यों धोनी का किया जिक्र?
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप में अब दो महीने से भी कम का वक्त बचा है और हर टीम विश्व विजेता बनने की तैयारी में जुटी है. टीम इंडिया घर पर ये विश्व कप खेलेगी. पिछली बार 2011 में भारत 28 साल के इंतजार के बाद घर में ही वर्ल्ड चैंपियन बना था. ऐसे में इस बार टीम इंडिया से उम्मीदें बड़ी हैं. 2011 में जब टीम इंडिया विश्व कप जीती थी, तब युवराज सिंह हीरो साबित हुए थे. अब उन्होंने भारत के इस बार जीत की संभावना पर बड़ी बात कही है.
युवराज सिंह ने कहा कि एक कप्तान उतना ही अच्छा होता है, जितनी की टीम. उन्होंने रोहित शर्मा को लेकर कहा कि वो अच्छे कप्तान हैं लेकिन आपको अगर विश्व कप जीतना है तो उन्हें अच्छी टीम देनी होगी. महेंद्र सिंह भी अच्छे कप्तान थे लेकिन उनके पास अनुभवी खिलाड़ियों की अच्छी टीम थी. मौजूदा भारतीय टीम की अगर बात करें तो विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और मोहम्मद शमी 2019 का विश्व कप खेले हैं. भारत के पास कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी भी हैं, जो अपने दम पर मैच जिता सकते हैं.
रोहित अच्छे लीडर बनकर उभरे हैं: युवराज
युवराज ने रोहित शर्मा को लेकर कहा, “मेरा मानना है कि रोहित बहुत अच्छे लीडर बनकर उभरे हैं. क्योंकि उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की लंबे वक्त तक कप्तानी की है. वो दबाव में बड़ी समझदारी से काम लेते हैं. आपको समझदार कप्तान को अच्छी टीम देनी होगी, जिसमें अनुभव भी हो. एमएस धोनी भी अच्छे कप्तान थे लेकिन फिर उनके पास एक संतुलित टीम भी थी.”