BCCI को हर साल आईसीसी से मिलने हैं 2000 करोड़, लेकिन यह FIFA की कमाई के आगे कुछ भी नहीं
नई दिल्ली. बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है. बीसीसीआई को आईसीसी से 2024-27 के दाैरान हर साल लगभग 2000 करोड़ रुपये मिलेंगे. यह क्रिकेट की वर्ल्ड संस्था आईसीसी की कमाई का लगभग 39 फीसदी है. इंडियर प्रीमियर लीग यानी आईपीएल शुरू होने के बाद बीसीसीआई की कमाई में बड़ा इजाफ हुआ है. लेकिन यह फीफा की कमाई के आगे कुछ नहीं है. फीफा की रिपोर्ट के अनुसार, 2023-26 के दौरान उनकी कमाई लगभग 91 हजार करोड़ रुपये के आस-पास रहेगी. यानी यह बीसीसीआई की कमाई से काफी अधिक है.
आईपीएल ने बीसीसीआई की कमाई को बढ़ाने में अहम रोल निभाया. 2006-07 में भारतीय क्रिकेट बोर्ड की कमाई लगभग 652 करोड़ रुपये थी. 2021-22 में बीसीआई की कमाई बढ़कर लगभग 4,360 करोड़ हो गई. इसमें आईपीएल से कमाई लगभग 2,200 करोड़ रुपये थी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड को 2023-27 के आईपीएल के मीडिया राइट्स से लगभग 48 हजार करोड़ रुपये मिले. टीवी और डिजिलट राइट्स अलग-अलग दिए गए. आईसीसी की कमाई 2024-27 के बीच हर साल लगभग 4900 करोड़ रुपये रहने की संभावना है.
2019-22 में कमाई 63 हजार करोड़ रही
फीफा ने पिछले दिनों अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की थी. इसके अनुसार 2019-22 के दौरान उनकी कमाई लगभग 63 हजार करोड़ थी, जो 2023-26 में बढ़कर 91 हजार करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है. फीफा अपने सभी सदस्यों को खेल को बढ़ावा देने के लिए लगभग 66 करोड़ रुपये देगा. खेल को बढ़ाने के लिए लगभग 19 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. फीफा के अभी 200 से अधिक सदस्य हैं. वहीं आईसीसी के लगभग 100 सदस्य हैं.