IND A vs BAN A Semifinal: यश धुल ने खेली कप्तानी पारी, बचाई टीम इंडिया की लाज, अब गेंदबाजों की बारी
नई दिल्ली. इंडिया-ए और बांग्लादेश-ए के बीच कोलंबो में मेंस इमर्जिंग एशिया कप का सेमीफाइनल खेला जा रहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 49.1 ओवर में 211 रन पर ऑल आउट हो गई. आखिर आउट होने वाले बल्लेबाज कप्तान यश धुल रहे. उन्होंने 85 गेंद में 66 रन की पारी खेली. वो इंडिया-ए की तरफ से टॉप स्कोरर रहे. उनके अलावा कोई बैटर 50 रन का आंकड़ा नहीं पार पाया.
इससे पहले, बांग्लादेश-ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ने इंडिया-ए को सधी हुई शुरुआत दिलाई थी.लेकिन पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोकने वाले साई सुदर्शन महज 21 रन बनाकर आउट हो गए. उनके सलामी जोड़ीदार अभिषेक शर्मा ने भी शुरुआत अच्छी की थी लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
दोनों ओपनर के आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाजी बिखर गई और 62 रन के भीतर भारत ने 5 और विकेट गंवा दिए. ऐसा लगा कि भारतीय टीम सस्ते में निपट जाएगी लेकिन यश धुल ने एक बार फिर कप्तानी पारी खेली और टीम को संकट से उबारने का काम किया. यश धुल ने 65 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए. इस टूर्नामेंट में उन्होंने दूसरी बार 50 प्लस स्कोर किया. इससे पहले यश ने यूएई-ए के खिलाफ मैच में नाबाद 108 रन ठोके थे. पाकिस्तान-ए के खिलाफ भी यश ने नाबाद 21 रन बनाए थे.
यश के अर्धशतक की मदद से भारत ने 49.1 ओवर में 211 रन बनाए. आखिर के ओवर में यश धुल के साथ राजवर्धन हेंगरगेकर ने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए. लेकिन वो भी 12 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हो गए. अब इंडिया-ए को जीत दिलाने का सारा दारोमदार गेंदबाजों पर होगा.