एशिया कप के शेड्यूल को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस तारीख को भारत-पाकिस्तान हो सकते हैं आमने-सामने
नई दिल्ली. एशिया कप 2023 (Asia Cup) में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने कब होगी, इसकी तारीख सामने आ गई है. इस बात का फैसला पहले ही हो चुका है कि इस साल एशिया कप के कुछ मुकाबले पाकिस्तान और कुछ श्रीलंका में खेले जाएंगे. ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि एशिया कप में भारत-पाक (Ind vs Pak) की टीम सितंबर के शुरुआत में आमने-सामने हो सकती है. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, भारत और पाकिस्तान की टीम 2 सितंबर को आपस में भिड़ सकती है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस बार कुल 13 मैच होंगे. 4 मुकाबले पाकिस्तान में जबकि 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. 3 सितंबर को होने वाला भारत-पाक मुकाबला श्रीलंका के कैंडी शहर में खेला जाएगा.