Close

Recent Posts

खेल

IPL में जोरदार प्रदर्शन से जीता था दिल, उसके बाद गुमनाम हुए क्रिकेटर ने लिया संन्‍यास

IPL में जोरदार प्रदर्शन से जीता था दिल, उसके बाद गुमनाम हुए क्रिकेटर ने लिया संन्‍यास
  • PublishedJuly 18, 2023

नई दिल्‍ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2011 सीजन में इस खिलाड़ी ने इस कदर धूम मचाई थी कि उसे टीम इंडिया का भविष्‍य का स्‍टार माना गया था. किंग्‍स इलेवन पंजाब की ओर से खेले इसका ऐसा जलवा रहा कि टीम की बैटिंग इसके इर्दगिर्द ही केंद्रित होती थी. बैटिंग के अलावा मध्‍यम तेज गेंदबाजी से भी पॉल वल्‍थाटी (Paul Valthaty) कामयाबी के पर्याय बने थे. इस प्रतिभाशाली प्‍लेयर का करियर लंबा माना जा रहा था, लेकिन वल्‍थाटी जल्‍द ही गुमनामी के अंधेरे में खो गए. लोगों ने भी जल्द ही उन्‍हें भुला दिया.

वल्‍थाटी के टेलैंट की तुलना में उनका करियर और उपलब्धियां बहुत बड़ी नहीं रही. केवल पांच फर्स्‍ट क्‍लास और 34 टी20 मैच खेले पॉल ने 39 वर्ष की उम्र में संन्‍यास का ऐलान किया है. उनका दुर्भाग्‍य रहा कि आईपीएल 2011 की अपनी कामयाबी को वे आगे नहीं दोहरा पाए और जल्‍द ही परिदृश्‍य से ओझल हो गए.