खेल

ODI वर्ल्ड कप से पहले भारत और पाकिस्तान की इस टूर्नामेंट में होगी टक्कर, शेड्यूल जारी, नोट कर लें डेट

ODI वर्ल्ड कप से पहले भारत और पाकिस्तान की इस टूर्नामेंट में होगी टक्कर, शेड्यूल जारी, नोट कर लें डेट
  • PublishedJuly 7, 2023

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की क्रिकेट टीमें जब मैदान पर भिड़ती हैं तब, मुकाबला बेहद कांटे का होता है. दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ हारना नहीं चाहतीं. दोनों चिर प्रतिद्वंदी टीमें हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का इंतजार क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से करते हैं. आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों का सामना एमर्जिंग एशिया कप (Men’s Emerging Teams Asia Cup) में होने जा रहा है. एशियन क्रिकेट काउंसिल ने शेड्यूल जारी कर दिया है जिसमें लीग स्तर पर दोनों टीमेंभिड़ेंगी. ऐसे में मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद की की जा रही है.

एसीसी ने जो शेड्यूल जारी किया है उसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें 19 जुलाई को आमने सामने होंगी. एमर्जिंग एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में होगा. 13 जुलाई को पहला मैच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में इंडिया-ए, पाकिस्तान-ए, नेपाल, यूएई-ए, श्रीलंका-ए, बांग्लादेश-ए, अफगानिस्तान-ए और ओमान-ए सहित कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. मेगा फाइनल 23 जुलाई को खेला जाएगा.