खेल

इंग्लैंड ने लॉर्ड्स की जंग हारते ही तीसरे टेस्ट के लिए घोषित की टीम, 2 गेंदबाज बाहर

इंग्लैंड ने लॉर्ड्स की जंग हारते ही तीसरे टेस्ट के लिए घोषित की टीम, 2 गेंदबाज बाहर
  • PublishedJuly 3, 2023

नई दिल्ली. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया से लॉर्ड्स टेस्ट गंवाने के फौरन बाद ही हेडिंग्ले में होने वाले तीसरे मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. कंधे में चोट लगने के बावजूद ओली पोप को हेडिंग्ले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में बरकरार रखा गया है. पोप को लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों के दौरान कंधे में चोट लगी थी. खबर है कि ये सोमवार को पोप के कंधे का स्कैन होगा. इसके बाद ही उनकी चोट कितनी गंभीर है, इस बारे में स्थिति साफ हो पाएगी.
डैन लॉरेंस इंग्लैंड की टीम में एकमात्र अतिरिक्त बल्लेबाज हैं और अगर ओली पोप को हेडिंग्ले टेस्ट में खेलने के लिए फिट नहीं माना जाता है, तो उनके स्थान पर तीन नंबर पर लॉरेंस खेल सकते हैं. सरे के विकेटकीपर बैटर बेन फोक्स को एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया गया है. इंग्लैंड को उम्मीद है कि मोईन अली तीसरे टेस्ट में खेलेंगे. उनके बैकअप के रूप में टीम में शामिल हुए युवा स्पिनर रेहान अहमद को भी स्क्वॉड से बाहर किया गया है.

पिछले साल 6 टेस्ट खेलने वाले डरहम के तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स को भी बाहर कर दिया गया है. लॉर्ड्स में खेलने वाले चार तेज गेंदबाजों के अलावा क्रिस वोक्स और मार्क वुड टीम में अन्य सीम-गेंदबाजी विकल्प हैं. वुड को तीसरे टेस्ट के लिए टीम में चुना जा सकता है.