Close
खेल

गांगुली ने रोहित और कोहली के उम्र को लेकर दिया दिलचस्प बयान, क्या वर्ल्ड कप में मचाएंगे धमाल?

गांगुली ने रोहित और कोहली के उम्र को लेकर दिया दिलचस्प बयान, क्या वर्ल्ड कप में मचाएंगे धमाल?
  • PublishedJune 28, 2023

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी हो चुका है. रोहित एंड कंपनी साल 2011 में एमएस धोनी की अगुवाई में जो भारतीय धुरंधरों ने किया था उसका अनुकरण करना चाहेगी. ऐसा ही कुछ शेड्यूल घोषणा कार्यक्रम के दौरान मुंबई में वीरेंद्र सहवाग ने भी कहा. पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि टीम इंडिया ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के लिए वर्ल्ड कप 2011 का संस्करण खेला था. इस बार उनको लगता है कि ब्लू टीम विराट कोहली के लिए प्रतिष्ठित खिताब पर कब्जा जमाने के लिए जी जान लगाएगी.

करीब एक दशक से ब्लू टीम के बल्लेबाजी आइकन कोहली और रोहित एशियाई दिग्गजों की बल्लेबाजी का नेतृत्व कर रहे हैं. माना जा रहा है वर्ल्ड कप 2023 इन दोनों दिग्गजों का वाइट बॉल में अंतिम समय चल रहा है. इसी कड़ी में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने रोहित और कोहली के वाइट बॉल भविष्य पर चर्चा करते हुए एक दिलचस्प बयान दिया है.