चैपल के चेले को आनन-फानन में मिला वर्ल्ड कप 2011 का टिकट, टेस्ट क्रिकेट में दर्ज है शर्मनाक रिकॉर्ड
नई दिल्ली. एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में भारतीय टीम दूसरी बार साल 2011 में वर्ल्ड कप का खिताब उठाने में कामयाब हुई थी. इस टूर्नामेंट में माही के साथ-साथ देश के कई दिग्गज क्रिकेटरों ने अहम योगदान दिया था. इन्हीं खिलाड़ियों में बाएं हाथ के पेसर रुद्र प्रताप सिंह (Rudra Pratap Singh) का भी नाम प्रमुख है. उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान शानदार गेंदबाजी करते हुए लोगों का दिल मोहा था.
पर क्या आपको पता है वर्ल्ड कप 2011 के लिए आरपी सिंह के नाम पर पहले-पहल विचार नहीं किया गया था. जी हां, आरपी सिंह से पहले प्रमुख टूर्नामेंट के लिए अनुभवी स्विंग गेंदबाज प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) को टीम में चुना गया था, लेकिन उनके चोटिल एवं बीमार होने की वजह से बाहर होने के बाद आरपी सिंह को बेड़े में शामिल किया गया.