World Cup: दुनिया के सबसे अच्छे बॉलर के नाम पर दर्ज है सबसे ‘खराब’ बॉलिंग का रिकॉर्ड
नई दिल्ली. अफगानिस्तान के राशिद खान (Rashid Khan) का रुतबा शॉर्टर फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के तौर पर है. अपनी विविधताभरी स्पिन बॉलिंग से राशिद गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा लेते हैं. वनडे और टी20 के लिहाज से बात करें तो राशिद न केवल बेहद किफायती हैं बल्कि उनकी गेंदों पर अपने विकेट को बचा पाना भी बैटर्स के लिए आसान नहीं होता. 24 वर्ष के इस ‘मिस्ट्री’ स्पिनर के रिकॉर्ड इसके गवाह हैं. 87 वनडे मैचों में 18.68 के औसत से 163 और 80 टी20I मैचों में 14.58 के औसत से 129 विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं. यही नहीं,वनडे और टी20I मैचों में राशिद की इकोनॉमी भी बेहतरीन है. वनडे में 4.17 और टी20I में 6.18 की इकोनॉमी से उन्होंने रन दिए हैं.
इतने प्रभावी आंकड़ों के बावजूद क्या आप यकीन करेंगे कि वर्ल्डकप का सबसे महंगा गेंदबाजी विश्लेषण अफगानिस्तान के इस स्पिनर के नाम पर है. वर्ष 2019 के वर्ल्डकप (ICC Cricket World Cup-2019) में राशिद की गेंदों की जमकर ‘धुलाई’ हुई थी और उनके 9 ओवर के स्पैल में ही 12.22 के औसत से 110 रन बने थे. यह मैच इंग्लैंड ने 150 रन से जीता था.