होनहार को सलाम’, मुकेश कुमार को भारतीय टीम में मिली जगह तो कैब ने कुछ यूं दी बधाई
नई दिल्ली. बंगाल क्रिकेट संघ (Cricket Association of Bengal) ने शुक्रवार को मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को भारतीय टीम में चुने जाने के लिए बधाई दी है. कैब के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा, ‘कैब की ओर से मैं मुकेश को बधाई देता हूं और उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. वह पिछले दो सत्र में काफी निरंतर रहे हैं.’
स्नेहाशीष गांगुली ने आगे कहा, ‘मुझे भरोसा है कि अगर उसे अंतिम एकादश में खेलने का मौका मिलता है तो वह काफी अच्छा प्रदर्शन करेगा.’ मुकेश कुमार ने साल 2022-23 रणजी सत्र में 22 विकेट झटके थे और रणजी फाइनल तक के सफर में अहम भूमिका अदा की थी.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मुकेश कुमार का प्रदर्शन:
बिहार के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अबतक कुल 39 मैच खेले हैं. इस बीच उनको 70 पारियों में 21.55 की औसत से 149 सफलता हाथ लगी है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुमार के नाम आठ बार चार एवं छह बार पांच विकेट लेने का कारनामा है.