खेल

चाय बिना चीनी, पिज्जा बिना…’ पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्तान की टीम को लेकर क्यों कहा ऐसा?

चाय बिना चीनी, पिज्जा बिना…’ पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्तान की टीम को लेकर क्यों कहा ऐसा?
  • PublishedJune 17, 2023

नई दिल्ली. लंबे समय के विवाद के बाद एशिया कप के वेन्यू का फैसला हो गया है. यह टूर्नामेंट 31 अगस्त को शुरू होगा जो 17 सितंबर तक चलेगा. इस बार कुछ मैच पाकिस्तान में होंगे जबकि कुछ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. इससे पहले पाकिस्तान ने यह धमकी दी थी कि अगर भारत पाकिस्तान नहीं आएगा तो हम भारत नहीं जाएंगे. हालांकि, अब यह मामला सुलझ गया है. कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बताया कि पाकिस्तान एशिया कप में हिस्सा न लेता तो कैसा होता?

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,” मैं इस फैसले से उतना आश्चर्यचकित नहीं हूं. क्योंकि भारत ने जाने से मना कर दिया था. अब पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप खेलने आएगा. इसमें कोई दोराय नहीं है. क्योंकि आप आईसीसी इवेंट में ऐसा नहीं कर सकते कि हम नहीं जाएंगे.’