खेल

Ashes: टी20 शैली में चार ओवर में लिए थे 6 विकेट, ऑस्‍ट्रेलियाई बॉलर ने बरपाया कहर, ‘जड़’ से उखड़ गई थी रूट की टीम

Ashes: टी20 शैली में चार ओवर में लिए थे 6 विकेट, ऑस्‍ट्रेलियाई बॉलर ने बरपाया कहर, ‘जड़’ से उखड़ गई थी रूट की टीम
  • PublishedJune 16, 2023

नई दिल्‍ली. परंपरागत प्रतिद्वंद्वी इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच एशेज-2023 की शुरुआत अब से कुछ घंटों बाद होगी. एशेज का पहला मुकाबला एजबेस्‍टन में खेला जाएगा. वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में जीत और प्रमुख प्‍लेयर्स के जोरदार फॉर्म के चलते जहां ऑस्‍ट्रेलियाई टीम आत्‍मविश्‍वास से भरी हुई हैं, वहीं आक्रामक क्रिकेट खेल रही बेन स्‍टोक्‍स की टीम को भी कम नहीं आंका जा सकता.

2021-22 में हुई पिछली एशेज सीरीज में इंग्‍लैंड को 0-4 की करारी हार का सामना करना पड़ा था जिसका बदला वह घरेलू मैदान पर चुकाना चाहेगी. वैसे इंग्‍लैंड के लिए यह आसान नहीं होगा और ऑस्‍ट्रेलिया से पार पाने के लिए उसे पिछली एशेज की कड़वी यादों को भुलाना होगा.