प्रमुख खबरें

श्री भूपेंद्र यादव ने सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने के लिए श्रम बाजारों में भेदभाव समाप्तप करने के लिए सरकार की पहल पर प्रकाश डाला

श्री भूपेंद्र यादव ने सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने के लिए श्रम बाजारों में भेदभाव समाप्तप करने के लिए सरकार की पहल पर प्रकाश डाला
  • PublishedJune 15, 2023

केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार तथा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने 14 जून को जिनेवा में सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने पर अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के विश्व कार्य शिखर सम्मेलन में हुई पैनल चर्चा में हिस्‍सा लिया। इस दौरान श्री यादव ने श्रम बाजारों में भेदभाव समाप्ति के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयत्‍नों के बारे में जानकारी दी।

श्री भूपेन्‍द्र यादव ने बताया कि हमारी सरकार ने कार्य स्‍थलों पर महिलाओं की अधिकाधिक भागीदारी बढाने के लिए वेतन सहित मातृत्व अवकाश की सीमा 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह कर दी है। 50 या उससे अधिक कर्मचारियों वाले प्रतिष्ठानों में अनिवार्य क्रेच सुविधाओं का प्रावधान किया है और महिला श्रमिकों को पर्याप्त सुरक्षा उपायों के साथ रात की शिफ्ट में कार्य की अनुमति प्रदान की गई है।